Skip to content

प्रवासियों से सम्बन्धित सूचना जुटाएं स्वयंसेवी-अरुण

ज़मानियाँ। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने स्वयंसेवक, सेविकाओं से अनुरोध किया कि अपने आस पास के प्रवासियों से सम्बन्धित सूचना से जिम्मेदार को अवगत कराएं साथ ही उन्होंने लाक डाउन का अक्षरसः पालन करने और लोगों से ऐसा करने का आग्रह करने की भी अपील की।

उन्होंने कहा कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव एवं गाजीपुर के नोडल अधिकारी डॉ.अमित यादव के निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार इस भीषण महामारी से जूझने में यथा आवश्यक सहयोग जरूरतमंदों को प्रदान कर रहा है। मानवता की यह सबसे बड़ी सेवा है जिसमें आप द्वारा किसी की मदद हो सके।अपने आसपास के जरूरतमंद लोग भूखे न सो जाए यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है जिसका हमें निर्वहन करना चाहिए। पुरातन छात्र सुनील कुमार चौरसिया,राहुल कुमार, पवन कुमार चौरसिया सहित अन्य सेवी छात्र छात्राएं रहे जिन्होंने क्षेत्रवार फैले स्वयं सेवक सेविकाओं से मोबाइल पर एसएमएस, व्हाट्सएप एवं अन्य माध्यमों से प्रशासन एवं सरकार की गाइड लाइन को स्वयं पालन करने एवं दूसरों को प्रेरित कर रहे हैं। डॉ.कुमार ने कहा कि इस मानवता के कार्य में हमारे प्राचार्य डॉ.शरद कुमार, डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा एवं डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद आदि का सहयोग एवं मार्गदर्शन मिल रहा है।