गाजीपुर। जनपद के अग्रणी जिला प्रबन्धक ने बताया कि वित्त मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के अनुपालन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत महिला जनधन खाता धारकों रू0 500.00 की धनराशि उनके खातों में 01 एवं 02 मई 2020 को हस्तांतरित किया जाना है।
साथ ही उन्होने बैंको की नई समय सारणी बताते हुए जनपद के समस्त बैंक शाखाओं को इस पर अमल करते हुए लाभार्थियों को नकद भुगतान करने को कहा है। उन्होने बताया कि महिला जनधन खाताधारक जिनका खाता संख्या का अंतिम अंक 0 या 1 है, वो 04.05.2020, को एवं अंतिम अंक 02 या 03 है 05.05.2020 , अंतिम अंक 04 या 05 है 06.05.2020 , अंतिम अंक 06 या 07 है 08.05.2020 एवं अंतिम अंक 08 या 09 है उनके द्वारा 11.05.2020 को भुगतान लिया जा सकता है। उन्होने समस्त शाखा प्रबन्धको से यह आग्रह किया है कि उपरोक्त समय सारणी के अनुसार लाभार्थियों को नकद भुगतान की व्यवस्था करते हुए उनके बीच सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।