जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार को मुस्कुराएगा इंडिया इनिशियेटिव में काउंसलर नामित किया गया है।
डॉ.कुमार पिछले 20 दिनों से शिक्षार्थियों, अभिभावकों एवं जनपदवासियों के फोन काल को सुनकर उनकी समस्याओं पर उनका मार्गदर्शन कर उन्हें संतुष्ट कर रहे हैं। इस महामारी में शिक्षार्थियों को अपनी परीक्षा, पूर्व में हुई परीक्षा का मूल्यांकन एवं उनके परिणाम के प्रति चिंता सता रही है।उनका भविष्य आगे क्या होगा, शैक्षिक सत्र की क्या स्थिति रहेगी,परीक्षा परिणाम कब तक मिलेंगे, प्रतियोगी परीक्षाएं जो होनी हैं उनकी क्या स्थिति होगी के साथ ही ग्रामीण अंचल के जो शिक्षार्थी हैं उनमें अधिक भय देखा जा रहा है। इसका आकलन करने पर पाया गया कि सबके पास एंड्रॉयड मोबाइल का ना होना, खराब नेटवर्क आदि उनकी चिंताएं हैं जो ऑनलाइन क्लासेज को सक्सेस नहीं बना सकती। उन्होंने बताया कि कोविड-19 ने जनसामान्य को तनाव दिया है उससे उबारने हेतु उनकी काैंसिलिंग की का रही है। उनसे अनुरोध किया जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग, स्टेहोम, शारीरिक दूरी पर मानसिक निकटता के साथ पूजा आराधना प्रार्थना व्यायाम आदि के साथ सकारात्मक विचार रखने हेतु उन्हें प्रेरित किया जा रहा है।