जमानिया। नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को बाहर से आये करीब 50 से अधिक मजदूरों का स्क्रिनिंग किया गया और सभी को हाेम कोरोनटाईन रहने का निर्देश दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूरों का स्क्रिनिंग‚ वापी‚ बडसार‚ गोपालगंज‚ दिल्ली‚ वाराणसी आदि जगहों से मजदूर क्षेत्र में आये हुए है। वही गांव के लोग भी सतर्क है और बाहर से आये लोगों को गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण से मजदूर अपने स्वस्थ्य होने का प्रमाण पत्र स्वास्थ्य केन्द्र पर लेने आये। वही स्वास्थ्य विभाग ने सभी का एक एक कर स्क्रिनिंग किया और सभी नाम‚ मोबाईल नंबर रजिस्टर में दर्ज कर घर पर 14 दिन कोरोनटाइन रहने का निर्देश दिया। इसके लिए बकायदे स्वास्थ्य केन्द्र पर्चे पर लिख कर इस बात को दे रहा है। बाहर से आये मजदूरों की सूचना पर नायब तहसीलदार राकेश कनौजिया ने मौका मुआयना किया और सभी की खड़े होकर जांच करायी। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ रूद्रकांत सिंह ने बताया कि सभी कि स्क्रिनिंग की गयी है। किसी को सरदी‚ जुखाम‚ बुखार या खांसी नहीं है। एतिहात की तौर पर सभी को 14 दिन घरों में ही कोरोनटाईन रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि सभी का मोबाइल नंबर लिया गया है ताकि समय समय पर स्वास्थ्य विभाग की टीम फिडबैग भी ले सके।