गाजीपुर। रिलायंस फाउंडेशन और कृषि विज्ञान केंद्र गाज़ीपुर के द्वारा गाज़ीपुर और चंदौली जिले के अलग अलग गांवों के कृषकों के लिए एक डायलाउट ऑडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
इस ऑडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चंदौली और गाज़ीपुर जिले के बिभिन्न गांवों के किसान को एक मोबाइल कांफ्रेंस के माध्यम से गाज़ीपुर कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक ओमकार सिंह के द्वारा किसानों को उनके घर पर बैठे-बैठे फोन के द्वारा उनको वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना के ऊपर जागरूक किया गया और फसल उत्पाद का उचित भंडारण,मृदा स्वाथ्य, मिट्टी की जाँच, हरी खाद और बिभिन्न खेती से जुड़े हुए समस्याओं का समाधान बताया गया एवं उनका मार्गदर्शन किया गया इसके अलावा रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि द्वारा रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर 1800 419 8800 की भी जानकारी प्रदान की गई इस प्रकार इस डायलाउट ऑडियो माध्यमों के जरिए चंदौली और गाज़ीपुर जिले के किसानों को मार्गदर्शन दिया गया।