गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने आज जम्मू काश्मीर के हंदवाड़ा मे शहीद हुए गाजीपुर के सी.आर.पी.एफ. जवान का आज उनके गांव पहुँच कर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी पत्नी को 40 लाख रूपये तथा उनकी माता को 10 लाख का चेक प्रदान किया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि शहीद के परिवार के किसी एक व्यक्ति को नौकरी दिया जायेगा तथा बबूरी बन से शहीद के घर चकदाउद तक के मार्ग को शहीद के नाम से नामकरण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने अश्वनी यादव को नमन करने हुए कहा कि राज्य सरकार पहले ही घोषणा कर दी है कि सेना व अर्धसैनिक बलो के शहीद की पत्नी एवं आश्रितो को राज्य सरकार की तरफ से 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और गांव की सड़क का नामकरण शहीद के नाम किया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अन्य अधिकारी व कर्मचारी एवं
भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।