Skip to content

एनएसएस हिंदू जमानियां मानवीय सेवा में रत

जमानियां।हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री,कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार एवं डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी कर सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।

अपने संयुत बयान में उन्होंने कहा है कि भारत में लाक डाउन की स्थिति से इस संक्रामक बीमारी के फैलने से रोक लगाने में जो मदद मिली है उसकी तारीफ आज विश्व में हो रही है।ऐसे में हम कोई भी ऐसी गलती न कर जाएं जिससे कि इस संक्रामक रोग को तेजी से फैलने का मौका मिल जाय।ऐसे में यह जरूरी यह है कि हम जब भी हम घर से बाहर जाएं तो चेहरे पर मास्क लगाएं,पॉकेट में सैनिटाइजर रखें यथा आवश्यक उसका प्रयोग करें क्योंकि सतर्कता ही इस रोग का निदान है।इस वायरस की अभी तक कोई दवा नहीं ढूंढी जा सकी है ऐसे में आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए शरीर की प्रतरोधक क्षमता को बढ़ाए रखने के लिए आधे घंटे योगाभ्यास एवं प्राणायाम करें,हल्दी, धनिया,जीरा,लहसुन का प्रयोग खाने में करें।च्यवनप्राश, हल्दी दूध का प्रयोग करें।पुदीने की पत्ती,अजवाइन, लौंग,शहद आदि का प्रयोग अवश्य करें। तुलसी गिलोय आदि का प्रयोग कर हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कर इस महामारी से बच सकते हैं तथा दूसरों को बचा सकते हैं।इस महामारी में शिशुओं तथा वृद्धों एवं गर्भधात्री माताओं का विशेष ध्यान रखना होगा।हमें अपने सहित अपने पड़ोसियों का ख्याल रखना चाहिए क्योंकि मानव जीवन की परिकल्पना के बिना मानवता की कल्पना नहीं की जा सकती।
महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा निः शुल्क खाद्यान्न वितरण, मास्क, साबुन,सैनिटाइजर,गमछा, फल आदि वितरण के साथ सोशल डिस्टेंस के साथ लोगों को जागरूक करते हुए सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के पालन हेतु अनुरोध किया जा रहा है।काउंसलर के रूप भी तीनों कार्यक्रम अधिकारी क्रियाशील हैं और लोगों को स्वास्थ्य एवं मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं।इस दिशा में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार,पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संजय कुमार सिंह के अनुभवों एवं परामर्शों का भी लाभ इन्हें प्राप्त हो रहा है।