Skip to content

महामाया सचल अस्पताल वाहन में लगा अत्याधुनिक एसी सहित लाखों का समान गायब

सुहवल। महामाया सचल अस्पताल वाहन में लगा अत्याधुनिक एसी सहित वाहन के अन्दर रखा हजारों का समान गायब स्वास्थ्य कर्मियों पर उठ रहे सवाल अभी तक थाने में नहीं की गई शिकायत ।

रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य ककेन्द्र परिसर में प्रभारी चिकित्साधिकारी के आवास के पास खडी अत्याधुनक महामाया सचल अस्पताल वाहन में लगा वातानुकूलित एसी एवं वाहन में रखा हजारों के बेशकीमती समान को अज्ञात लोगों ने खोल लिया जिसकी कीमत करीब पच्चास हजार के करीब आंकी जा रही है, इसकी जानकारी इस वक्त लोगों को हुई जब लोग प्रतिदिन की भातीं अस्पताल परिसर पहुंचे, नजर पडी तो वाहन म लगा एसी गायब होने के साथ ही उसके अन्दर रखा बेशकीमती समान भी गायब है,जब लोगों ने इसकी जानकारी प्रभारी चिकित्साधिकारी इमाम अहमद सिद्दीक को दी तो उन्होंने मामलें को टालमटोल कर दिया, इधर लोगों का कहना है कि जिस तरह से परिसर से वाहन में लगा एसी सहित उसके अंदर रखा बेशकीमती समान गायब है वह काफी गंभीर विषय है लोगों ने आरोप लगाया कि जिस तरह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है उसमें कहीं न कहीं विभागीय कर्मियों की मिली भगत है, जिस तरह से परिसर में अराजकीय तत्वों का जमावडा बढता जा रहा है, उससे स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर सवाल खडे हो रहे है ,लोगों का कहना है जब से वर्तमान चिकित्सा अधीक्षक इमाम अहमद सिद्दकी ने पदभार संम्भाला है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सुरक्षा ब्यवस्था सहित चिकित्सा सेवाएं भी बद से बदतर होती जा रही है, लोगों का कहना है कि वर्तमान प्रभारी चिकित्साधिकारी इमाम अहमद सिद्दिकी समय से कभी अस्पताल पर नहीं आते है, जिससे की स्वास्थ्य सेवाएं धीरे-धीरे लडखडाने लगी है, लोगों का कहना है कि जिस तरह से इस चोरी को अंजाम दिया गया कई दिन बीत गये मगर विभागीय लोगों के द्वारा अभी तक थाने में इसकी सूचना तक नहीं देना यह साफ दर्शाता है कि इसमें स्वास्थ्य कर्मियों की मिली भगत है ।लोगों ने जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी से मांग किया कि इस चोरी की गंम्भीरता को देखते हुए इसकी जांच करा दोषियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाई की जाए ।इस मामलें में जब रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक इमाम अहमद सिद्दिकी से जानकारी हासिंल करनी चाही तो कहा कि बयान हम नहीं दे सकते इसकी जानकारी आलाधिकारी ही दे सकते है ।वहीं जब इस मामलें में मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर जीसी मौर्या से जानकारी हासिंल करनी चाही तो उन्होंने कहा कि हमें इस मामलें की जानकारी नहीं है ।