जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा लोगों को आरोग्य सेतु ऐप, दीक्षा ऐप के जरिए आई गाट ऐप मोबाइल में डाऊनलोड करने के लिए प्रेरित किया था वह अब गति पकड़ने लगा है।
लोगों को कोरोना सम्बन्धी जागरूकता फेसबुक ,व्हाट्सएप, ईमेल आदि के माध्यम से भी दी जा रही है।कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने बताया कि स्वयं सेवक सेविकाओं को व्हाट्सएप पर इन एप्स को डाऊनलोड करने सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया है। उनके द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों को जागरूक कर ऐप डाउनलोड कराया जा रहा है।इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र के निर्देशन में आठ स्थानों पर स्वयं सेविकाओं ने घर पर मास्क तैयार कर उपलब्ध खड़ा रही हैं जो जरूरतमंदों में निःशुल्क वितरण किया जा रहा है इस कार्य में शना परवीन,वर्तिका सिंह, बुशरा परवीन, रूही खातून, साजिया परवीन, नाजिया परवीन, पूजा चौधरी सहित हिंदू इंटर कॉलेज का ग्यारहवीं कक्षा का छात्र संदीप कुमार चौरसिया अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार महामारी की इस महामारी से निपटने में गरीबों की मदद के उद्देश्य से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए खाद्य सामग्री वितरित कर रहा है