जमानियां। हिंदू कॉलेज ज़मानियां राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रविंद्र कुमार मिश्र ने अपील की है कि कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं है।हम इसके बढ़ते प्रभाव को संयम, धैर्य और मजबूत मनोबल से हरायेंगे। इससे लडने के लिए हमारे शारीरिक एवं मानसिक बल इतना मजबूत रखना होगा कि अवसाद मुक्त रहते हुए हम लोग इसका मुकाबला कर सकें।
मानसिक अवसाद ग्रस्त न हो कोई इस हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में मुस्कुराएगा इंडिया इंसेंटिव कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो लोगों के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के साथ सबके जीवन की नकारात्मकता को मिटाकर उनमें सकारात्मकता भर जीवन को खुशहाल बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।इसके तहत काउंसलर की नियुक्ति की गई है जो लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कर रहे हैं।गाजीपुर जनपद का कोई भी व्यक्ति यदि कोई व्यक्ति शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोजगार ,करोना संक्रमण आदि समस्या से यदि पीड़ित है तो वह इन मोबाईल नंबर पर कॉल करके समाधान प्राप्त कर सकता है…9140780812, 9451121040, 7905189782 ,9415821386
डॉ.मिश्र ने इसके साथ ही साथ लोगों से आयुष कवच एवं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने, तथा मास्क लगाकर ही बाहर निकलने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह हम सब की साझी लड़ाई है जिसे सहयोग से ही जीता जा सकता है। महाविद्यालय के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने कहा कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.राकेश कुमार यादव जनपद नोडल ऑफिसर डॉ.अमित यादव सहित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार,सहयोगी कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार एवं डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र सहित प्रदेश परिवार ने क्षेत्रीय निदेशक भारत सरकार डॉ.अशोक कुमार श्रोती एवं राज्य संपर्क अधिकारी डॉ.अंशुमालि शर्मा के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना ने महामारी के कठिन दौर में जिस लगन और समर्पण के साथ सेवा की है इतिहास इसे याद रखेगा।