मरदह(गाजीपुर)। स्थानीय विकासखण्ड के ब्लाक प्रमुख कार्यालय में टेबल पर खाली शराब का बोतल मिलने से चर्चा का विषय बन गया।
ब्लाक प्रमुख डां निधि सिंह कुशवाहा का कार्यालय एडीओ पंचायत के कार्यालय से अटैच है। एडीओ पंचायत कार्यालय से अटैच कर्मचारी ब्लाक प्रमुख कार्यालय का अक्सर किसी ना किसी कार्य हेतु इस्तेमाल किया करते है।सोमवार को अचानक दस दिन बाद ब्लाक प्रमुख जब अपने कार्यालय पहुँची तो उनके आफिस के टेबल पर शराब की 3 बोतल एवं तीन गिलास, पानी की बोतल व खाली नमकीन का पैकेट मौके पर पायी। एडीओ पंचायत एवं वीडियो के कर्मचारियों से पूछा गया कि प्रमुख कक्ष में कौन शराब पीता है तो सभी द्वारा अनभिज्ञता जताई गई। अक्सर ब्लाक परिसर में ब्लाक के कर्मचारी शराब और मुर्गे की दावत उड़ाते रहते है। जिसका हिस्सा आज प्रमुख कार्यालय भी बन गया। ब्लाक प्रमुख कक्ष में शराब का मिलना उसी दावत का हिस्सा माना जा रहा है। ब्लाक प्रमुख डां निधि सिंह कुशवाहा ने बताया कि ये घटना बहुत ही निंदनीय है मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। मैं अराजकतत्वों के खिलाफ थाने में तहरीर दूँगी। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह की चर्चा हो रही है। कुछ दिनों पूर्व भी इसी परिसर में शराब के नशे में धुत्त होकर दावत उड़ाया गया और बहुत बड़े बवाल होते होते बचा था।