Skip to content

कैसे हुवा नाली व पाइप लाइन क्षतिग्रस्त

जमानियां। स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के स्टेशन बाजार के वार्ड नम्बर 17 में सतीष जायसवाल के घर के सामने सोमवार की देर रात बारह बजे के करीब बालू से लदा ट्रक पुलिस से बचने के लिए हाइवे सड़क छोड़ कर सब्जी मंडी बाजार वाले सड़क में घुमा दिया।

जिस कारण से ट्रक सड़क के किनारे बनी नाली के पास धस गयी। जिसकी वजह से स्टेशन बाजार की मुख्य नाली क्षतिग्रस्त होकर सिकुड़ गयी और वही नाली के बगल से जा रही सप्लाई के पानी की पाइप भी बालू लदे ट्रक की वजह से फट गयी। इसकी जानकारी लोगो को तत्काल इस लिए हो गयी कि लोग रात में ग्यारह हजार बोल्ट के लाइन में फाल्ट हो जाने की वजह से घर से बाहर ही खड़े थे। तब तक ट्रक धसने लगा व चरचराहट की आवाज होने लगी। तब जाकर आस पास के लोगो ने दबाव बनाया तो ट्रक चालक ने वही डाला खोलकर बालू को गिराया और मंगलवार की सुबह बल्ली से जोगाड़ लगाकर ट्रक को पलटने से बचाया व टैक्टर की टाली में बालू को उतरवाकर ट्रक को खाली कराने का प्रयास किया।खबर भेजे जाने तक ट्रक खाली नही हुआ था और नाली सिकुड़ने व बालू की वजह से जाम लगने के कारण बाजार में पानी फैल गया। सप्लाई की पाइप फटने की वजह से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही स्थानीय लोगो ने तत्काल नाली को व पाइप लाइन को ठीक करने की मांग की ताकि किसी को परेशानियों का सामना न करना पड़े।