गाजीपुर। कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी में बाहर में फसे व्यक्तियो को उनके गृह जनपद भेजने हेतु जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि मेहशाड़ा गुजरात से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से 1200 श्रमिकों को लेकर 12 मई, 2020 को गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुँची।
जिसमें विभिन्न जिलों के श्रमिक शामिल है। इन सभी मजदूरो को थर्मल स्क्रिनिंग की जा रही है। इसमें पॉजीटिव पाये जाने वाले व्यक्तियों को क्यूरोटाईन किया जायेगा तथा शेष को उनके गृह जनपद बसाें में माध्यम से पहुचाया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी से मास्क का प्रयोग व सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की। मौके पर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी जी सी मौर्या, अपर जिलाधिकारी वि.रा. राजेश सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी, एवं अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी
उपस्थित थे ।