Skip to content

भारत को आत्मनिर्भर बनाने का एतिहासिक पैकेज-डॉ.शरद कुमार

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य व पूर्वांचल आर्थिक परिषद के अध्यक्ष डॉ.शरद कुमार ने कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा दिये गये आर्थिक पैकेज में सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जिनकी आज बेहद आवश्यकता थी।

यह पैकेज निश्चित रूप से भारत के विकास में यह सहायक होगा। डॉ. कुमार ने बताया कि भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए इस तरह के साहसिक निर्णय की आवश्यकता इस वैश्विक महामारी से उत्पन्न स्थति से निबटने हेतु समय की मांग के रूप में मैं देखता हूं। वित्त मंत्री जी ने भारतीय बाजार को अपडेट करने का प्रयास किया है जिसमें अपने उत्पाद को स्थानीय स्तर से उठाकर राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने और राष्ट्रीय स्तर से ग्लोबल लेवल में ले जाने सम्बन्धी प्रयत्न को मजबूती मिलेगी।आज प्रस्तुत किये गये आर्थिक पैकेज में अर्थव्यवस्था, आधारभूत ढांचा, हमारी व्यवस्था, जनसंख्या और मांग जैसे पांच स्तम्भ पर भारत को आगे बढ़ने का मौका भविष्य में मिलता दिख रहा है। रेलवे, हाईवे , बिल्डर्स को भी बूस्टर डोज से विकास को गति मिलेगी ऐसा मैं मानता हूं। संकट में फंसी बिजली कम्पनियों को आर्थिक राहत देना यह प्रदर्शित करता है कि सरकार सबका साथ सबका विकास का जो नारा दिया था उस पर काम भी हो रहा है।अब देखना यह है कि लाॅकडाउन 4 के पहले घोषित इस आर्थिक पैकेज से देश की अर्थव्यवस्था को किस प्रकार मजबूती मिल सकेगी इस प्रश्न का उत्तर फिलहाल भविष्य के गर्भ में है।