Skip to content

कैडेट तान्या और निधि निर्मित मास्क जरूरतमंदों में होंगे निःशुल्क वितरित

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू पी.जी.कालेज में संचालित 91यू.पी.बटालियन एन.सी.सी. मुगलसराय से जुड़ी कैडेट ने कोविड19 महामारी से संरक्षा पाने के लिये बटालियन के समादेश अधिकारी एस.के. गोस्वामी के निर्देश के अनुपालन में कैडेट निधि पासवान और तान्या जायसवाल ने लाकडाउन के दौरान अपने घर पर ही मास्क बनाने के पुनीत कार्य में लगी हुयी हैं।

कैडेटों ने बताया कि कालेज के ए.एन.ओ.कैप्टन (डा.)अंगद प्रसाद तिवारी के निर्देश पर तथा महाविद्यालय के एन.एस.एस. बरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार व डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र की प्रेरणा से स्वयं सेवकों द्वारा की जा रही सेवाओं से प्रेरणा लेते हुए हम लोगों मास्क बनाने का काम शुरू किया है। कैडेटों द्वारा बनाए गए मास्क जरूरत मंद लोगों में वितरित करने के साथ ही साथ उन्हें कोरोना महामारी से बचाव के गुर भी सिखाए जाएंगे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार ने कहा कि समाज पर जब भी कोई मुसीबत आयी है एन.सी.सी.कैडेटों ने लोगों से कंधे से कंधा मिलाकर उनकी सेवा की है तथा उनमें जागरूकता का संचार करने का काम हमेशा से किया है। मैं सभी कैडेटों व अपने सहयोगी अधिकारी कैप्टन ए.पी.तिवारी के सामाजिक महत्व के कार्यों में ली जा रही रुचि के लिए साधुवाद देते हुए सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।