जमानियाँ। वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह अपनी पूरी टीम के साथ क्षेत्र में योद्धा की तरह कार्य करते नजर आ रहे है। कोरोना को हराने का मजबूत संकल्प लेकर पूर्व मंत्री द्वारा निरंतर भरण पोषण विहीन परिवारों को जरूरत के सामान व पका पकाया भोजन कराने के साथ सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज कराया जा रहा है।
इसी क्रम में क्षेत्र के देवरिया चट्टी व देवरिया बाड़, सब्बलपुर चट्टी व बाड़, रघुनाथपुर चट्टी व बाड़ , जीवपुर, चितावनपट्टी , राघोपुर, जगदीशपुर, ताजपुर, मथारे, हरपुर स्थित परशुराम मन्दिर, हनुमान मंदिर व चट्टी, महेवा महादेव मंदिर आदि सार्वजनिक स्थानों सहित मंदिर, पंचायत भवन, कुऑ व हैंडपंपो आदि स्थानों को सेनेटाइज पूर्व कैविनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने करवाया व बच्चों में मैंगो सीप का वितरण किया। इस दौरान बाड़ क्षेत्र के फलाहारी बाबा मंदिर, नेवाजू बाबा मंदिर, लगड़ा बाबा मंदिर, राधा धाम मन्दिर, परशुराम मन्दिर, हनुमान मंदिर व महेवा शिव मंदिर आदि मुख्य मंदिरो सहित सार्वजनिक स्थानों को भी सेनेटाइज किया गया। पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए हम सभी कृत संकल्पित है। क्षेत्र को कोरोना मुक्त व खुशहाल बनाने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य किया जा रहा है साथ ही भरण पोषण विहीन परिवारों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने समाज के अग्रणी सभी संभ्रात लोगों से छतविछत परिवारो पर विशेष ध्यान देने का निवेदन किया ताकि इस विषम परिस्थिति में कोई परिवार भूखे पेट न सोये। उक्त मौके पर ओम प्रकाश यादव उर्फ जज प्रधान, जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव, बिहारी यादव, रामचीज यादव, अनिल यादव, सुनील यादव, जसवंत यादव, राहुल यादव, पराग यादव, राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।