Skip to content

सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं-डॉ.अमित यादव

गाजीपुर। जनपद में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की सेवा का कार्य उत्साह पूर्वक किया जा रहा है। इन कार्यों को सही दिशा तक पहुंचाने में मेरे सहयोगी मित्रों डॉ. एखलाक खान डॉ. बिलोक सिंह,डॉ.एस.एन. सिंह और डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री की भूमिका महत्वपूर्ण है।

इसी क्रम में आज राजकिशोर सिंह महाविद्यालय,बरूईन एवं संत रामनारायण राजकिशोर शंकर महिला महाविद्यालय बरुईन जमानियां के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के सौजन्य से राजकिशोर सिंह महाविद्यालय बरुईन जमानियां में कोरेेन्टाइन में रक्खे गये लोगों में मास्क और साबुन वितरित किया गया। कोविड 19 की इस महामारी की स्थिति में हमें परदुख कातर रहते हुए मानवता को बचाएं रखने की दिशा में सहकार के साथ लगना होगा ऐसा मैं मानता हूं।उक्त बातें जनपद गाजीपुर के जिला नोडल अधिकारी रा.से.यो. डॉ.अमित यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।कोरेंटेन लिए गए लोगों को तहसीलदार जमानियां आलोक कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा उपलब्ध कराए गए साबुन,मास्क लोगों को सौंपा।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्धक शिवजी सिंह,नायब तहसीलदार राकेश कन्नौजिया,डॉ.रुद्रकांत सिंह, रा.नि.प्रदीप कुमार,अब्दुल सलाम,शेषमणि अमीन,अरूव सिंह कांस्टेबल कुलदीप सरोज,सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे।बताते चलें कि हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने अपने गोद लिए गांव मदनपुरा को सेनेटाइज करने और सभी ग्राम वासियों को मास्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है इस प्रकार पूरा गावं सेचुरेट हो जाएगा।