Skip to content

आइसोलेसन वार्ड से चार मजदूर गायब

गहमर(गाजीपुर)। लॉक डाउन के नियमो का अनुपालन कराए जाने के लिए जहा पूरा प्रशासन अपनी पूरी शक्ति के साथ काम कर रही है वही कुछ पुलिस कर्मी इस हालात में भी अपनी लापरवाही से बाज नही आ रहे है। इसका ताजा उदाहरण तहसील मुख्यालय पर देखने को मिला। जहा पुलिस की मौजूदगी में आइसोलेसन वार्ड से चार मजदूर गायब हो गए।

इस संबंध में एस डी एम सेवराई ने प्रभारी निरीक्षक गहमर को मामले की जांच एवं दोषियों पर करवाई करने का आदेश दिया है। गौरतलब हो कि क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित एक निजी स्कूल को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया था। जिसमे गैर जनपद और प्रान्त से आये संदिग्ध प्रवासियों को रखा गया था। बीते 13 मई को पुलिस कर्मियों की निगरानी के वावजूद चार संदिग्ध प्रवासी सेंटर से भाग गए। जिनमे से खोजबीन के बाद एक को रेवतीपुर से पकड़ लिया गया जबकि तीन अन्य भागने में कामयाब हो गए। घटना के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से आइसोलेशन वार्ड स्व चन्द्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय रामपुर कनवा में सभी को रखा गया।