Skip to content

गॉव-गॉव जाकर कोतवाली प्रभारी ने लोगो को किया जागरूक

जमानियॉ। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने चौकी प्रभारी देेेवरिया राजीव कुमार त्रिपाठी व हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र के ग्राम देवरिया, मतसा, सोनहरिया, ख़लीलनचक और सब्बलपुर में बैठक कर लोगो को कोरोना से बचाव के बारे में बताया।

बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया तथा उपस्थित लोगों ने मास्क भी लगाये रखा। उक्त अवसर पर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आप सभी लोग कोरोना की भयावहता को देखते हुए पूरी तरह सतर्क रहें। अपने घरों से जरूरी काम होने पर ही निकले। बाहर निकलने पर मास्क जरूर पहने।अपने गांव में आये प्रवासियों के स्वास्थ्य पर ध्यान रखे थोड़ी भी दिक्कत होने पर तुरन्त सूचित करें। अन्य जगह से आये किसी भी शख्स की जानकारी दे, छुपाये नही। जानकारी छुपाने पर कोरोना फैल कर भयावह रूप ले लेगा। आगे उन्होंने कहा कि हमेशा दूरी बनाकर कर रहे औऱ घर मे सेनेटाइजर से या साबुन से हाथ साफ करते रहे। प्रभारीं निरीक्षक ने बताया कि आपके खाते में आया हुआ किसान सम्मान पैसा या अन्य पैसा हमेशा सुरक्षित है। वह वापस नही जाएगा।इसलिए बैंक में अनावश्यक भीड़ लगाने की जरूरत नही है। उपनिरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि लॉक डाउन का आप लोग अच्छी तरह पालन करे। बाइक पर अनावश्यक घूमने या दो या तीन सवारी दिखने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में प्रभारी निरीक्षक और उपनिरीक्षक के साथ का0 रत्नेश, का0 मंगल सिंह, का0 प्रभुनाथ, शैलेश राय, प्रेम चौबे, प्रशांत राय, रविन्द्र यादव, घण्टू यादव, बिजेंद्र यादव, बेचू गोस्वामी, सर्वजीत यादव, महेन्द, मुख्तार आदि मौजूद रहे।