Skip to content

कोरोना पोजिटिव को भेजा गया वाराणसी

नगसर(गाजीपुर)। सुहवल थाना क्षेत्र के बेमुआ गांव में 13 मई को रघुनन्दन राय पुत्र श्रीपति राय अपनी पत्नी के साथ मुंबई से आये इसकी जानकारी होने के तुरंत बाद प्रधान पति रामेश्वर कुशवाहा ने उनके पास जाकर उनको गांव से बाहर डेरा पर रहने को कहा इसके बाद 14 मई को ग़ाज़ीपुर जांच के लिये भेजा गया और दोनों को सेवराई क्वारन्टीन सेंटर में रखा गया। जिसमें रघुनन्दन राय की रिपोर्ट 17 मई को कोरोना पोजिटिव आया इसके बाद उनको वाराणसी भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

ग्रामीणों के अनुसार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बेमुआ ,बेमुई और कुलहरिया गांव में सेनेटाइज का छिड़काव कराया है लेकिन कोई सरकारी अधिकारी या मेडिकल व्यवस्था गांव में नही आया है। अब तक गांव में बाहर से प्रवासी मजदूर लगभग दर्जनों लोग आकर गांव से बाहर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में क्वारन्टीन किये गये है।