Skip to content

घर वापसी हेतु पैदल न चलें प्रवासीजन-डॉ.अरुण कुमार

जमानियां। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुण कुमार ने प्रवासियों से कोरोना संकट के इस समय में पैदल, साईकिल या दुपहिया वाहन से लंबी दूरी तय न करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए लॉक डाउन 4 के रूप में बढ़ाया जा रहा है क्योंकि इसका फिलहाल कोई विकल्प हमारे पास नहीं है। वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरे विश्व में दहशत का माहौल है।इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज न होने से निकट भविष्य में कोई कारगर इलाज दिखाई नहीं दे रहा है। गांवों से निकलकर जो लोग बड़े-बड़े शहरों में जीविकोपार्जन के लिए अपना घर परिवार त्याग कर प्रवासी के रूप में जीवनयापन कर रहे थे कोरोना रूपी महामारी के संक्रमण ने उनकी दुनिया हिला दी और उनके खुशहाल जीवन में आये इस भूचाल को रोकने का एक मात्र साधन अपनी जन्मभूमि दिखने लगी और वे श्रमशील जन सड़कों पर निकल पड़े। ऐसी वैश्विक महामारी के चलते सभी प्रवासी कामगार श्रमिक एवं युवाओं से उत्तर प्रदेश सरकार अन्य राज्य सरकारें समन्वय स्थापित करते हुए उनकी सुरक्षित घर वापसी के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं। उत्तर प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों में रह रहे कामगारों एवं श्रमिकों से विनम्र अपील है कि घर वापसी के लिए पैदल न चलें ,साइकिल, दुपहिया वाहनों से यात्रा न करें।ज्यादा लंबी दूरी पैदल चलने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है और आपका स्वास्थ्य और बिगड़ सकता है तथा सुरक्षा की दृष्टि से यह खतरनाक हो सकता है।अतः आप जहां हैं वहीं रहें किसी भी सहायता हेतु संबंधित प्रदेश के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। आप इंटीग्रेटेड कंट्रोल नंबर 1070 या मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर संपर्क कर अपनी समस्याएं वहां दर्ज करा सकते हैं । प्रवासी नागरिक घर वापसी के लिए अपना पंजीकरण करें और सरकार द्वारा दी गई व्यवस्था के अनुरूप अपने घर सुरक्षित वापस आयें।आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार सुरक्षित रहेगा और परिवार सुरक्षित रहेगा तो समाज सुरक्षित रहेगा।ईश्वर आपको शक्ति दें इस विषम परिस्थिति से लडने एवं अपने तथा अपनों को सुरक्षित रखने की।