रेवतीपुर(गाजीपुर)। क्षेत्र के रामपुर गंगा घाट पर बना पीपा के पुल पर लगा लकड़ी का स्लीपर टूट जाने से आवागमन खतरनाक हो गया है। स्लीपर कई जगह टुटने से स्थिति भयावह गया है। जिससे की पुलिया पर चलना बहुत मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा वाईक सवार लोगो को परेशानी हो रही है यदि थोडी सी भी चुक हुई तो घायल होने का डर है।
फिर भी धडल्ले से ट्रैक्टर ट्राली ,पीकअप ,वाईक आदि वाहन चल रहे है। बहुत से लोहे की चादरो पर बालू भी चढा हुआ है । जब मुहम्मदाबाद व सेवराई तहसील क्षेत्र के अधीकतर लोगो का आवागमन इसी पुलिया से होता है लोग खेती किसानी करने के लिए भी रामपुर, नरयनापुर मे लोग आते है यदि इस पर ध्यान नही दिया गया स्लीपर नही लगा तो हादसा होने का डर है। इस सम्बंध मे जेई महिन्द्र मौर्या ने बताया कि सबसे ज्यादा गडबडी ओवरलोड वाहन से है। क्षमता से अधिक लोड वाहन चल रहे है इसी से स्लीपर टुट रहा है । इसको रोकने की जरूरत है। हालांकि टुटे हुए स्लीपर को बदलने की ब्यवस्था की जाएगी ।