जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने विज्ञप्ति जारी कर सभी से अनुरोध किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में हमें और तत्परता दिखानी होगी।जैसा कि हम देख रहे हैं कि संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और हमारे प्रवासी भाई बहनें गांवों की ओर अग्रसर हैं ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि आने वालों कि सूचना सम्बन्धित अधिकारी को दी जाय और जांच के उपरांत ही घर पर रहें।
ऐसे में हम कोई भी ऐसी गलती न कर बैठें जिससे कठिनाई हो। यह जरूरी है कि हम जब भी हम घर से बाहर जाएं तो चेहरे पर मास्क लगाएं, एक दूसरे से दो गज की दूरी रखें, क्योंकि सतर्कता ही इस रोग का निदान है इसलिए इसका पालन अनिवार्य है।इस वायरस की अभी तक कोई दवा नहीं आ सकी है ऐसे में आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए शरीर की प्रतरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आधे घंटे योगाभ्यास करे हल्दी धनिया जीरा लहसुन का प्रयोग खाने में करें। च्यवनप्राश, हल्दी दूध, पुदीने की लौंग, शहद आदि का प्रयोग किया जा सकता है। तुलसी गिलोय आदि का प्रयोग कर हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कर इस महामारी से बच सकते हैं तथा दूसरों को बचा सकते हैं। इस महामारी में शिशुओं तथा वृद्धों एवं गर्भधात्री माताओं का विशेष ध्यान रखना होगा। हमें अपने सहित अपने पड़ोसियों का ख्याल रखना चाहिए क्योंकि मानव जीवन की परिकल्पना के बिना मानवता की कल्पना नहीं की जा सकती।
महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आपसे विनम्र निवेदन करता है कि अपने लिए,अपनों के लिए सुरक्षित रहें, लोगों को सुरक्षित रखें तभी इस लड़ाई को हम जीत पाएंगे और कोरो ना को हराकर पुनः स्वस्थ, प्रसन्न होकर रह सकेंगे।