नगसर(गाजीपुर)। आज जंहा पूरा देश कोविड 19 से लाक डाउन और सामाजिक दूरी बनाकर सावधानी बरत रहा है उसी में सुहवल थाना क्षेत्र के बेमुआ गांव में बम्बई से ऑटो लेकर आये दम्पति में पति को जांच में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांव में डर का माहौल बन गया है ।पत्नी का जांच रिपोर्ट भी एक या दो दिन में आने की उम्मीद है । बम्बई से लौटने के बाद घर वालो से भी सम्पर्क बना है यह कोई भी बता नही रह है।
सुहवल एस ओ संजय वर्मा ने गांव में जाकर उनके डेरा को पतली सुतली से घेर कर महज खाना पूर्ति कर लिया है जो पर्याप्त नही है ।जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब तक न तो गांव को सेनेटाइज किया गया न ही गांव की सीमा को बंद किया गया ।इतना ही नही सोमवार को गांव के कोटेदार रामप्रसाद द्वारा सस्ते गल्ले की दुकान पर भारी संख्या में भीड़ जुटाकर राशन बांटा जा रहा था ।पूछने पर कोटेदार ने बताया कि मैं लोगो को दूरी बनाकर रहने को कह रहा हूँ लेकिन ग्रामीण लोग मान नही रहे हैं ।जबकि गांव में ही कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिल चुका है।
ग्रामीणों का आरोप है कि हम लोग तो आपस मे सामाजिक दूरी बनाकर रह रहे है लेकिन बाहर से आये लोग हमारी समस्या को बढ़ा दे रहे है अब तक गांव में किसी तरह का कोई बैरिकेटिंग भी नही लगा है और न ही उचित व्यवस्था हुई है जिससे लोग अपने को सुरक्षित महसूस कर सके।शासन द्वारा इस तरह की लापरवाही से लोग मायूस हो रहे है ।