Skip to content

दुष्कर्म का फरार आरोपी गिरफ्तार

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीते मंगलवार की दोपहर घर में अकेली किशोरी के साथ गांव के ही तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीसरा अभियुक्त अमलेश निवासी रघुनाथपुर को पुलिस ने सोमवार को प्रातः 9:15 मिनट पर रघुनाथपुर चट्टी से गिरफ्तार कर लिया।

ज्ञात कि दो दुष्कर्मी ऋषिकेश यादव व पिन्टू उर्फ श्रीराम को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अन्दर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन अमलेश फरार होने में सफल हो गया था। दुष्कर्म की घटना के बाद परिजनों ने रात्रि 10 बजे कोतवाली पहुंचकर तीन युवकें के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दुष्कर्मीयों को पड़कने के लिए टीम बनाकर दो को दबोचने में सफल रही। बीते बुधवार की सुबह ही किशोरी को मेडिकल के लिए जिला मुख्यालय भेंज दिया गया था।
मालूम हो कि किशोरी घर में अपनी मां और बड़ी बहन के साथ रहती है। मंगलवार की दोपहर में मां और बहन सामान खरीदने गांव में चली गयी इसी बीच घर में किशोरी को अकेला देख गांव के ही तीन युवक घर में घुसकर किशोरी को पकड़कर उसके मुंह में कपड़ा डालकर उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गए। कुछ देर बाद जब मां और बहन घर पहुंची तो कमरे में पुत्री को बेसुध देख वह घबरा गई लेकिन जब उसने घटना के बारे में बताई तो वह अवाक रह गयी। रात 10 बजे पीड़िता को लेकर कोतावली पहुंची और पुलिस की आप बीती सुनाई। पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर रात में एक को गिरफ्तार कर ली। वही पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह ने मौका मुआयना किया और स्थिति का जायजा लिया था। इस सम्बन्ध में कोतावली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना में दो अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि फरार एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया तथा चिकित्सकीय परीक्षण कराकर विधिक कार्यवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी के अलावा उ०नि० राजीव कुमार त्रिपाठी, का० बलवन्त सिंह, का० गोविन्द निर्मल, का० रत्नेश कुमार, का० मंगल यादव, म०का० शालिनी सिंह आदि लोग मौजूद रही।