जमानियां। वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह के निर्देश पर विधानसभा के करीब एक हजार परिवारों को सिमला मिर्च‚ पनीर‚ प्याज टमाटर‚ सेनेटाईजर‚ मेंगो सीप‚ साबून आदि का वितरण किया।
कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने अपने आवास सेवराई से की और करीब सैकड़ों परिवार को वितरण पनीर‚ सिमला मिर्च‚ प्याज‚ टमाटर‚ सेनेटाईजर‚ मौंगो सीप‚ साबून आदि दिया। जिसके बाद उनकी टीम विधानसभा क्षेत्र के मुसहर बस्ती‚ बांस फोड‚ बनवासी बस्ती‚ डोम बस्ती आदि गरीब‚ ज़रूरतमंदों को वितरण करने के लिए निकली और करीब एक हजार से अधिक परिवार को वितरण किया। इस दौरान मन्नू सिंह ने कहा कि लॉक डाउन में लगातार पूर्व मंत्री के निर्देश पर खाद्यान का वितरण किया जा रहा है। आज गरीबों के थाली में जायका लाने का प्रयास पनीर‚ सिमला मिर्च सहित जरूरी सामग्री का वितरण कर किया गया है। इस अवसर पर छात्र नेता राकेश उपाध्याय‚ सपा नगर अध्यक्ष दिलदारनगर अजय गुप्ता‚ अनिल यादव‚ राजेश कुमार‚ प्रमोद यादव आदि मौजूद रहे।