Skip to content

स्पेशल ट्रेन के द्वारा जनपद पहुंचे 4207 श्रमिक

गाजीपुर। कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी में बाहर में
फसे व्यक्तियो को उनके गृह जनपद भेजने हेतु जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि 18 मई, 2020 को 03 स्पेशल ट्रेनो के माध्यम से कुल 4207 श्रमिक जनपद में जामनगर गुजरात, से 1284 श्रमिक, पटियाला पंजाब
से 1523 श्रमिक एवं अलवर राजस्थान से 1400 श्रमिक स्पेशल ट्रेनो के माध्यम गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुची। जिसमें विभिन्न जिलों के श्रमिक शामिल है।

इन सभी मजदूरो को थर्मल स्क्रिनिंग की जा रही है। इसमें पॉजीटिव पाये जाने वाले व्यक्तियों को क्यूरोटाईन किया जायेगा तथा शेष को उनके गृह जनपद बसो के माध्यम से पहुचाया जायेगा। जिलाधिकारी ने एक-एक श्रमिको को राहत सामाग्री उपलब्ध कराते हुए सभी से मास्क का प्रयोग व सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की। मौके पर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी जी सी मौर्या, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 राजेश सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी, एवं अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।