Skip to content

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया कोरेन्टाइन सेन्टर का निरीक्षण

गाजीपुर। जनपद में स्थापित तहसील सेवराई के अन्तर्गत स्व0 चन्द्रशेखर प्रधानमंत्री महाविद्यालय, भदौरा, सेवराई,
क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण पप्पु कुमार सिंह, सचिव,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को किया गया व साथ में उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह सेवराई व घनश्याम सिंह तहसीलदार सेवराई उपस्थित थे।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि उक्त क्वारंटाइन सेन्टर पर कुल 60 व्यक्तियों को रखा गया है तथा उनके देख-रेख के लिए आशुतोष दत्ता को रखा गया है, उनसे पूंछ-तांछ किया गया तो उनके  द्वारा बताया गया कि रघुनन्दन राय पुत्र श्रीपत राय निवासी ग्राम-बेनुआ, सुहवल, कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसको उचित इलाज हेतु
अस्पताल भेजा गया है तथा यहां कि व्यवस्था सब ठीक है व्यक्तियों की नियमित शारीरिक जॉच हो रही है, खान-पान की व्यवस्था ठीक है, लेकिन मनौवैज्ञानिक जॉच नही हो रही है जिसके संबंध मे आवश्यक निर्देश दिये गये। व्यक्तियों के बीच उचित सामाजिक दूरी का पालन कड़ाई से पालन हो रहा है तथा साफ-सफाई की व्यवस्था उचित है। क्वारंटाइन एवं लॉक डाउन की अवधि के दौरान प्रशासन के सहयोग से क्वारंटाइन व्यक्तियों को उनके घर जाने की व्यवस्था की जा रही है। अन्य कोई तथ्य प्रकाश में नही आया।