जमानियां। हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानिया के राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने कहा है कि कोरोना काल में हम सबको अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा।
मै आप सभी से सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की अपील करता हूं।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जब तक इसका ठीक ठीक इलाज नहीं मिल जाता हमें सोशल डिस्टेंनसिंग का पालन,कामकाज के तरीकों में परिवर्तन के साथ अपनी सामाजिक एवं मानवीय जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करना होगा।खास तौर पर बुजुर्गों,गर्भवती माताओं, छोटे बच्चों के ऊपर विशेष ध्यान रखना होगा। अपने आसपास के बुजुर्गों का सम्मान व संवाद अवश्य रखना होगा हम उनके अनुभवों से बहुत कुछ सीख सकते हैं।इसलिए हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्रों में अपने परिवार के साथ साथ दोस्त व रिश्तेदारों को भी कोरोनावायरस से होने वाले नुक़सान गम्भीरता को समझाएं और पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाए रखिए तथा स्वयं को लाक डाउन को शत प्रतिशत सफल बनाए रखने हेतु संकल्पित कीजिए और अपने आस पास के लोगों को भी इस हेतु प्रेरित कीजिए। यदि ऐसा करने में हम पूर्ण सफल हुए तो ही इस महामारी से बचकर अपने परिवार व समाज को सुरक्षित कर सकते हैं।शारीरिक दूरी कहीं मानसिक दूरी न बन जाए इसका विशेष ध्यान रखना होगा।समय को काटने में भलाई है समय से कटवा लिया तो क्या फायदा?
महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकरी द्व्य डॉ.अरुण कुमार, डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र के निर्देशन में पुरातन एवं वर्तमान अनेक छात्र छात्राएं फेसबुक, व्हाट्सएप, मैसेंजर पर लोगों में जागृति फैलाने तथा खाद्य सामग्री,मास्क बनाने,ऐप डाउनलोड करने जैसी महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।अपने सभी कर्मठ व श्रम से जुड़े स्वयसेवक, सेविकाओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मैं कामना करता हूं।