Skip to content

स्वयसेवक राहुल कर रहे दीक्षा एवं आरोग्य ऐप डाउनलोड करने की अपील

जमानियां। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेवक राहुल कुमार गुप्ता सोशल डिस्टेंस के साथ सोशल मीडिया द्वारा लोगों को जीवन रक्षक ऐप डाउनलोड करने की लगातार अपील कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अपने गुरुजनों वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री डॉ. अरुण कुमार एवं डॉ. रविन्द्र कुमार मिश्र के मार्गदर्शन से प्रेरित होकर सेवा भावना से यह निवेदन कोरोना वायरस के से जागरुक करने के उद्देश्य से सार्थक अपील सबके कल्याण के उद्देश्य से कर रहा हूं।
पूरे विश्व के लिए समस्या बन चुके कोरोना वायरस को जन सहयोग से ही हराया जा सकता है। इसलिए मेरी सभी देशवासियों से यह अपील है कि समाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए लोगों को जागरूक करें। इस कड़ी में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाए गए आरोग्य सेतु ऐप के इस मुहिम को आगे बढ़ाने में हम अपना सहयोग दें।अधिक से अधिक लोगों को आरोग्य सेतु ऐप से जोड़े और देश को कोरोना वायरस के विरूद्ध खुद को कवच के रूप में ढाल बना लें। साथ ही साथ दीक्षा ऐप की सहायता से आई-गॉट हैल्थ से जुड़कर समाजसेवी की भूमिका निभाएं। हमारे बहुत सारे भाई-बहन जिनमें अनुराग रंजन, रितेश शर्मा, सूरज बिंद, रतन सिंह, आरिज व परवेज आदि लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया।
इस प्रकार मेरा सबसे अनुरोध है कि आप भी इस जागरूकता अभियान से जुड़े और राष्ट्रीय सेवा योजना की अपील को सामाजिक दायित्व मानते हुए अपना सहयोग प्रदान करें। और हां अपने आस-पास के लोगों को भी इस महामारी के बचाव के उपाय से अवश्य अवगत कराते रहें।