जमानिया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन को कुछ छूट के साथ बढ़ाया जा रहा है। जिसको लेकर एक बार फिर पुलिस प्रशासन भी सख्त होती जा रही है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए गुरुवार की शाम उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों ने स्थानीय नगर क्षेत्र सहित स्टेशन बाजार और विभिन्न इलाकों में बाइक और चार पहिया वाहनों से फ्लैग मार्च कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी।
पुलिस के जवानों का फ्लैग मार्च देख और वाहनों पर लगातार एकसाथ गूंज रहे पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर लोग सहम गए।
फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम सत्यप्रिय सिंह ने लोगों को समझाया कि इस बार लॉकडाउन का और सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन पूूरी तरह से तैयार है। लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सख्त निर्देश दिया गया कि लॉकडाउन के दौरान किसी को भी सार्वजनिक स्थलों पर भीड़भाड़ लगाने और कोई कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत नहीं है। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए आवश्यक सामग्री की खरीदारी के दौरान मास्क लगाने और दूसरे व्यक्ति से निर्धारित दूरी बनाकर खड़े होकर सामान खरीदने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए तैनात है। यह भरोसा दिलाया कि लॉकडाउन के दौरान लोगों के होने वाले समस्या के समाधान के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है। पुलिस जवानों के फ्लैग मार्च में तहसीलदार आलोक कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता, चौकी प्रभारी रेलवे स्टेशन अनिल कुमार पांडे, चौकी प्रभारी देवरिया राजीव कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार, उपनिरीक्षक सुनील तिवारी आदि मौजूद रहे।