Skip to content

हॉट स्पॉट घोषित गांव में तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट की लगाई गई ड्यूटी

नगसर(गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के बेमुआ गांव में बम्बई से आये पति पत्नी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिलाधिकारी के आदेश से हॉटस्पॉट घोषित बेमुआ गांव में तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गई ।

बेमुआ गांव में घुसने के तीन रास्तो को बांस बल्ली लगाकर सील करने के बाद तीनों स्थान पर सुरक्षा को देखते हुये पुलीस की निगरानी लगाया गया है जिससे गांव के लोग बाहर न निकल सके वंही बाहर से आने वाले प्रवासी लोगो को गांव के बाहर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर 14 दिन के लिये होम क्वारन्टीन किया जा रहा है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर कुशवाहा ने बताया कि 17 मई को पहला कोरोना मरीज मिलने के बाद अब तक शासन से कोई भी मेडिकल या दवा का सहयोग नही मिल पाया है लेकिन ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुये सेक्टर मजिस्ट्रेट सतीश कुमार सिंह के निर्देशन में बेमुआ गांव को सेनेटाइज करा रहा हूँ।
सेक्टर मजिस्ट्रेट सतीश कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार गांव के लोगो को आवश्यकता की जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। दो राशन की दुकान सहित दो सब्जी के दुकान को पास जारी किया गया है जिससे किसी को भोजन और आवश्यक चीजो की कमी न हो। शुक्रवार को ग्रामप्रधान ने हॉटस्पॉट क्षेत्र को सेनेटाइज कराया है।