Skip to content

एनएसएम की सेवा समर्पित सेवा-प्राचार्य डॉ.शरद कुमार

जमानियां। जनपद एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों की जूम मीटिंग 23 मई शाम 4:00 बजे आहूत हुई।

इसमें क्षेत्रीय निदेशक डॉ.अशोक कुमार श्रोती, राज्य संपर्क अधिकारी डॉ.अंशुमालि शर्मा,वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.राकेश कुमार यादव सहित विभिन्न महाविद्यालयों की एनएसएस इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी, प्राचार्य,प्रबंधक एवं स्वयंसेवक और स्वयं सेविकाओं ने सहभागिता की।नोडल अधिकारी डॉ.अमित यादव द्वारा बैठक आहूत की गई उन्हेंने बताया कि यह बैठक बाहर से आ रहे मजदूर श्रमिकों को दृष्टि में रखते हुए कम्युनिटी सर्विलांस एवं श्रमिकों को मास्क, राहत सामग्री वितरण इत्यादि अन्य मुद्दों को लेकर बुलाई गई थी।बैठक को संबोधित करते डॉ.अंशु मालि शर्मा ने गरीब व जरूरतमंदों की मदद हेतु स्थानीय स्तर पर अनाज बैंक तैयार करने की अपील की।उनका कहना था कि इससे जरूरतमंद लोगों को राहत स्वरूप राशन सामग्री उपलब्ध हो सकेगी जो बेहतरीन सेवा होगी।

क्षेत्रीय निदेशक, भारत सरकार डॉ.अशोक कुमार श्रोती ने जनपद में एनएसएस की गतिविधियों की सराहना की एवं स्वयंसेवकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए जनपद में चलाई जा रही गतिविधियों एवं कार्यों की सराहना की। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.राकेश कुमार यादव ने जनपद में चल रही गतिविधियों की समीक्षा की एवं विभिन्न महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जमानियां के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार ने उच्चाधिकारियों को बधाई देते हुए महाविद्यालय इकाइयों द्वारा संचालित कार्यों की विस्तृत जानकारी दी एवं रासेयो परिवार की सराहना की उन्होंने सेवा योजना परिवार की सेवा को समर्पित सेवा बताया।बैठक का सफल संचालन राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एसोसियेट प्रोफेसर एवं जनपद नोडल अधिकारी डॉ.अमित यादव ने किया तथा सभी के प्रति आभार डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने ज्ञापित किया। समता सादात के प्राचार्य डॉ.रणजीत सिंह, राजकिशोर सिंह पी.जी. कॉलेज के प्रबन्धक प्रतिनिधि हृदय नारायण मिश्र, अधिकारीगण डॉ.एस.एन.सिंह, डॉ.अरुण कुमार, डॉ.विलोक सिंह, हर्ष राय सहित स्वयं सेविक,सेविकाओं सोनालिका, शीतल, सौम्या, चंद्रलोक शर्मा आदि संवाद किया। बैठक में मुस्कुराएगा इंडिया इनिसियेटिव के काउंसलर डॉ.सुरेन्द्र प्रताप सिंह यादव, डॉ.अरुण कुमार,डॉ. एखलाक खान, डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र आदि उपस्थित रहे सहित महाविद्यालय के स्वयं सेवक राहुल कुमार गुप्ता, वर्तिका सिंह, सुनील कुमार चौरसिया आदि जुड़े रहे।