जमानिया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस covid 19 की वजह से रोजमर्रा की जीवन यापन करने वाले गरीब व असहाय लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए पूर्व कैविनेट मंत्री ओम प्रकाश सिह के निर्देश पर लगातार उनकी टीम पूरे विधानसभा स्तर पर प्रतिदिन कुछ न कुछ हट के अलग प्रकार से गरीब व असहायों को राहत सामग्री वितरण करके गरीबो व जरूरतमंदों को लाभ पहुचाने का काम कर रही है।
मुस्लिम भाइयों के त्योवहार रमजान को देखते हुवे रविवार को पूर्व कैविनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह के निर्देश पर उनके प्रतीनिधि मन्नू सिंह अपने सहयोगी अनिल यादव आदि के साथ मिलकर विधानसभा स्तर पर जमानियां कस्बा, जमानियां, स्टेशन, धुस्का, अशैचन्दपुर, फुफआव, खडेचा, दिलदारनगर आदि गांवों के गरीब व जरूरतमंद मुस्लिम परिवार के लोगो को कुर्ता, लुंगी, सेवई व चीनी आदि का वितरण करके उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया। इस दौरान मन्नू सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह शुर से ही समाजवादी विचार को मानते है और उनका सपना भी है कि किसी गरीब को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाएं। इसी को देखते हुवे पूरे लॉक डाउन के दौरान हिंदुओ के त्योवहार सतुवान में सत्तू व आम तो मजदूर दिवस पर मजदूरों में खाद्य सामग्री तो रमजान में कुर्ता, लुंगी, सेवई व चीनी का वितरण करके गंगा जमुनी तहजीब को जिंदा रखने का कार्य किया है और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का हमेशा प्रयास करते है। इस दौरान वितरण कार्यक्रम में उमेश वर्मा, अजित गुप्ता, संजय मुखिया, राजू, राजेश आदि लोग मौजूद रहे।