Skip to content

पत्रकार को पितृ शोक

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बसूका निवासी पत्रकार कन्हैया कुमार के पिता राम जी राय के आकस्मिक निधन पर पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

धनबाद के कशिश न्यूज़ रिपोर्टर कन्हैया कुमार के पिता रामजी राय 75 वर्ष की पिछले कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही थी। जिनका वाराणसी के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। ब्रेन स्टॉक होने की वजह से उनकी मौत हो गई। राम जी राय रामकथा के प्रेमी थे। उनकी दिनचर्या का ज्यादा समय राम के ध्यान में ही गुजरा करता था। अपनी आखिरी सांस में भी वे राम नाम का ही जाप करते हुए दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। वे अपने पीछे तीन पुत्रो के साथ भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। उनकी मृत्यु से परिवार वालो को गहरा आघात पहुँचा है। आज पूरा गांव शोक में डूबा है। इस लॉकडाउन की वजह से उनके अंतिम संस्कार में बहुत अधिक लोग भले ही शामिल नही हो सके परन्तु उनके परिवारजन, शुभचिंतकों ने फोन के माध्यम से अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए इस दुःख की घड़ी में परिवार के लोगो को हिम्मत देने की कामना ईश्वर से की। उनके छोटे पुत्र शंकर राय ने अपने पिता के शरीर को मुखाग्नि दी।
इस मौके पर पत्रकार कन्हैया कुमार, विवेक सिंह, नसीम खान, सत्यानंद उपाध्याय, सन्दीप शर्मा, मारूफ खान, फजीहत गहमरी, डॉ राणा प्रताप सिंह, सहदेव, शंकर, अर्जुन राय समेत हेमन्त सिंह, सुरेशानंद महाराज समेत कई पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।