Skip to content

बालू लदे ओवरलोड ट्रकों पर पुलिस ने चलाया डंडा

गहमर(गाजीपुर)। मनाही और रोक के वावजूद बिहार से यूपी में धड़ल्ले से फर्राटा भर रहे बालू लदे ओवरलोड ट्रकों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

सेवराई चौकी इंचार्ज ओंकार तिवारी ने शनिवार को ओवरलोड बालू लदे करीब डेढ़़ दर्जन ट्रकों को चौकी पर खड़ा करा दिया। जिससे संचालकों में हड़कंप मच गया। ज्ञात हो कि लाकडाउन के चौथे चरण के शुरू होने के दौरान से ही बिहार से ओवरलोड ट्रकों का संचालन बदस्तूर जारी था। महज 43 ट्रकों के जारी पास पर सैकड़ों ट्रक के रोजाना दिन रात फर्राटा भर रहे थे। स्थानीय पुलिस महकमे के तेजतर्रार एसआई चौकी इंचार्ज ओंकार तिवारी ने शनिवार की दोपहर करवाई करते हुए बिहार से जनपद में प्रवेश की हुई करीब डेढ़ दर्जन ओवरलोड बालू लदी ट्रकों को सेवराई चौकी पर जांच हेतु खड़ा कराया। पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर ट्रकों पर हुई इस कार्रवाई से जहां संचालको में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं कुछ माननीय भी अपने चिर परिचितों के ट्रकोंं को छुड़ानेे के लिए फोन की घंटी बजाना शुरू कर दीये है। दूसरी तरफ बिचौलियों भी अपनी दाल गलाने में जुट गए हैं। ट्रक चालकों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि मुकामी पुलिस को हम प्रति ट्रक पैसे देकर गुजरते है।
इस संबंध में जब एआरटीओ राम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोई भी करवाई हमारे द्वारा नहीं की गई है और ना ही इस संबंध में में कोई जानकारी है। जब क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है मामले की जानकारी पता कर कार्रवाई की जाएगी।