जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के धनौता गांव में सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे जमीनी विवाद में दो भाइयों के बीच जमकर हुई लाठी डंडा चला। जिसमें दोनों भाई घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धनौता गांव में दो भाईयों के बीच जमीन के विवाद को लेकर कहा सूनी होने लगी। कुछ ही देर में गालियों की बौझार होने लगी और देखते ही देखते लाठी डंडा चलने लगा। आस पास के लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल 35 वर्षीय अवध बिहारी सिंह और 25 वर्षीय गणेश 25 एवं 24 वर्षीय सोनी पत्नी गणेश को कोतवाली ले आयी। चोट अधिक होने के कारण घायलों का मेडिकल और प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया। बड़े भाई अवध बिहारी ने बताया कि 65 वर्षीय मां रामदुलारी देवी को छोटा भाई एवं उसकी पत्नी मार रही थी। आवाज सून कर जब मैं मॉ को छुड़ाने गया तो छोटा भाई वह उसकी पत्नी ने मिलकर लाठी-डंडे और फावड़ा से हमला कर दिया। तो वहीं छोटे भाई गणेश का कहना है कि वह अपनी जमीन पर घर बनाने की कोशिश कर रहा था तो बड़े भाई ने रोका। जिसके बाद मारपीट शुरू हुई। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ रूद्रकांत सिंह ने बताया कि दो भाई मारपीट किये थे। जिनको पुलिस करीब 11:00 बजे लायी थी। दोनों का प्राथमिक उपचार कर किया गया। जिसमें से अवध बिहारी की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि 112 पुलिस इवेंट पर लायी है। तहरीर के आधार पर तफ्तीश कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।