Skip to content

नमाज़ियों ने अपने घर में अदा की ईद उल फितर की नमाज़

जमानियां। नगर सहित ग्रामीण इलाकों में सोमवार को लॉकडाउन का पालन करते हुए नमाज़ियों ने ईद उल फितर की नमाज़ अपने अपने घर पर ही पाकीज़गी से अदा की। इस मौके पर मुल्क में अमन और इत्तेहाद की दुआ मांगी गई। साफ सफाई के लिए सभी से खास अपील की गई ।

नगर स्थित शाही जामा मस्जिद के सेक्रेटरी मौलाना मोहम्मद तनवीर रजा ने ईद की नमाज में मुल्क के लिए दुआ मांगी और कहा अल्लाह ताला इस कोरोना जैसी महामारी बीमारी से जल्द से जल्द इस मुल्क को निजात दिलाएं। साथ ही उन्होंने कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने के लिए मुस्लिम बंधुओं से घर में रहकर नमाज पढ़ने की गुजारिश की थी। जिसका लोगों ने पालन किया और नमाजियों ने अपने घरों में परिवार के साथ नमाज अदा की। उन्होंने कहा कि अभी इस महामारी में हम सादगी से ईद मना ले और दुआ करें कि मुल्क को इस बीमारी से निजात मिले। इसके बाद हम धूमधाम से ईद मनाएंगे। एक दूसरे में खुशियां बाटेंगे। उन्होंने लोगों से गरीबों बेसहारा लोगों को जरूरत की चीजें देना‚ गरीबों के जरूरत पर काम आना‚ उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाना ही असली ईद है। सबके चेहरे मुस्कुराए हम सब देशवासी खुश रहें यही हमारी तहजीब है।