जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संजय कुमार सिंह ने सभी से अपील की है कि आप अपने मोबाइल में आयुष कवच ऐप, आईगाट ऐप, आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर सुरक्षित हों।
डॉ.सिंह ने कहा कि आज हम महामारी के कारण विश्व, स्वदेश व समाज की दशा से भली भांति परिचित हैं। इस कोरोना काल में हमारे सामने बड़ी चुनौती स्व अस्तित्व को बनाए रखने व समाज तथा देश को बचाने का है।इन्हीं बातों के मद्देनजर केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा समय समय पर सुरक्षा के उद्देश्य से लिए गए निर्णयों का हमें पूर्ण रूपेणपालन करना होगा इससे हम कोरोना के खिलाफ जंग में अवश्य सफल होंगे।
संकट की इस घड़ी में प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से सराहनीय कार्य किया जाना मानवता के लिए शुभ संकेत है। मैं यहां यह भी कहना चहूंगा कि हमारे कालेज की एनएसएस इकाइयों द्वारा फ़रवरी माह के अंत से अब तक लगातार यथा आवश्यक महत्वपूर्ण कार्य कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार के निर्देशन में संचालित की जा रही हैं इसके लिए मैं सभी सम्बन्धित के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूं तथा आप सभी से यह अनुरोध है कि इस एप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करते हुए अपने आसपास के लोगों से अधिक से अधिक मात्रा में इसे डाउनलोड करने हेतु सभी को प्रेरित करें।बड़े पैमाने पर यदि आप ऐसा कर सके तो स्वयं को तो हम सुरक्षित कर सकेंगे और अपने आसपास के लोगों को भी सुरक्षित रख पाएंगे। हम लोगों को अपनी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करके महामारी को हराना होगा,इसके लिए शारीरिक दूरी और मानसिक नजदीकी के सिद्धांत, स्वच्छता सहित सभी निर्देशों का पालन सही तरीके से करना होगा।हमें पूरा विश्वास है कि वह भी समय जरूर आएगा जब हम इस महामारी से निपटने में सफल होंगे और प्रेम मुहब्बत और भाई चारे के साथ जीवन जी सकेंगे।