Skip to content

हथियार के बल पर बदमाशों ने लूटा देशी शराब की दुकान

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के धुस्का गांव स्थित देशी शराब की दुकान से रविवार की रात हथियार बंद बादमाशो ने सेल्समैन को पीटकर 20 पेटी शराब के साथ 40 हजार 9 सौ 50 रूपये नगदी लेकर चलते बने। लूट की तहरीर सोमवार की शाम सेल्समैन ने कोतवाली में दी। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

तहरीर के अनुसार रविवार की देर रात करीब 11:30 बजे एक दर्जन से अधिक की संख्या में हथियार, लाठी, डंडो से लैस होकर बदमाश देशी शराब की दुकान पर पहुंचे। जहां सेल्समैन धीरज सिंह और साथी सेल्समैन विजय बहादुर यादव दुकान के बाहर सोए हुए थे। हथियारों से लैस लोगों ने दोनों को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए सेल्समैन से दुकान की चाबी मांगी और चाबी न देने पर सेल्समैन को मारने पीटने लगे। जिसके बाद बदमाशो ने सेल्समैन के सीने में तमंचा सटाकर चाबी छीन लिया। जिसके बाद हौसला बंद लोगों ने शराब की दुकान खोल कर 40950 रुपये नगदी सहित 20 पेटी शराब व बिक्री रसीद ले चल दिये तथा शोर मचाने या हरकत करने पर जान से मारने की धमकी भी दिये। बदमाशो के जाने के बाद  सेल्समैन धीरज सिंह ने दुकान के मालिक और  पुलिस को घटना की सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया तथा सेल्समैन को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। इस संबंध में कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर सेल्समैन धीरज सिंह ने दिया है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इसकी जांच की जा रही है।