गाजीपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य संपर्क अधिकारी डॉ.अंशु मालि शर्मा के 25 गांव गोद लेकर मास्क आच्छादित करने के निर्देश के क्रम में आज स्वामी सहजानंद पी.जी.कालेज गाजीपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.विलोक सिंह एवं डा.रवि राय द्वारा नवापुरवा की पिछडी बस्ती में मास्क एवं साबुन वितरित किया गया।
इस अवसर पर डा.विलोक सिंह ने लोगों को हाथ धोने के तरीके ,आयुष कवच ऐप,आरोग्य सेतु एप के विषय में विस्तृत जानकारी दी।इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि यूनिसेफ की ओर से मोहम्मद अमीनुद्दीन ने इस कार्यक्रम में शिरकत की और अपने संबोधन में उन्होंने श्रमिकों मजदूरों के संदर्भ में चल रही सरकार की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम खास इसलिए रहा कि सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपद नोडल अधिकारी डाॅ.अमित यादव ने लोगों को कम्युनिटी सर्विलांस के प्रति सचेत किया और बाहर से श्रमिकों मजदूरों से अपील की कि वे 14 दिन क्वारंटीन नियम का पालन अपने परिवार एवं समाज को सुरक्षित करने के लिए जरुर करें।