Skip to content

प्रवासी मजदूरों को घर पहुँचने के लिए पूर्व मंत्री ने लगवाया बस

ग़ाज़ीपुर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस covid 19 की वजह से आम आवाम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी विषम परिस्थिति में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह पूरे तन-मन व धन से गरीब व जरूरतमन्द लोगो को लाभ पहुचने के लिए दिन रात प्रयासरत है।

प्रवासी मजदूरों की परेशानी को देखते हुये पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने दो बड़ी बसों का पास बनवाया ताकि मजदूर सुगमता से अपने घर पहुँच सके। मंगलवार को ग़ाज़ीपुर सिटी स्टेशन पर उतर रहे प्रवासी मजदूरों को मेडिकल टीम द्वारा पूरा चेकअप करने के बाद घर पर 14 दिन कोरेन्टाइन करने के लिए भेजा जा रहा है। उनको उनके घर पहुचने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री ने बसों को भेजवाया ताकि बिना कोई परेशानी के मजदूर घर तक जा सके। उसी क्रम में उनके प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने दो बस सिटी स्टेशन ग़ाज़ीपुर पर लगवाए तथा वहा पर पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहे। ज्ञात हो कि मंगलवार को सुबह 9 बजे मोरवी गुजरात से ट्रेन आयी और दूसरी ट्रेन सूरत गुजरात से शाम 7 बजे आएगी। प्रतिनिधि वहॉ पहुचकर बसों का निरीक्षण किये तथा सभी मजदूरों को सूचार रूप से घर तक पहुचाने का मुकम्मल ब्यवस्था किया। स्टेशन पर मौजूद सेवराई एसडीएम विक्रम सिंह से बात कर हर हर हॉल में मदद करने का भरोसा दिया। पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने बताया कि किसी भी प्रवासी मजदूर को घर तक पहुँचने में कोई परेशानी न हो इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। प्रत्येक जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री के साथ अन्य जरूरत के सामान भी दिये जा रहे है ताकि इस महामारी में कोई भूखा न रहे।
इस दौरान उनके साथ ग्राम प्रधान मेदनीपुर दीपक सिंह, राकेश उपाध्याय, अजित गुप्ता, मोहित गुप्ता, अनिल यादव आदि लोग मौजूद रहे।