मरदह(गाजीपुर)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी महमूद अली से मिलकर हरिजन एक्ट के दुरुपयोग एवं बिना मेडिकल के एक पक्षी कार्रवाई के विरोध में एक पत्रक सौंपा।
इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों बिरनो थाना के अंतर्गत जयरामपुर मरदह थाना के अंतर्गत कोणरी और नोनहरा थाना के अंतर्गत रानीपुर के अंदर हरिजनों और क्षत्रियों के बीच हुए जन संघर्ष में एक पक्षी कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई तथा बिना मेडिकल के ही 308 की धारा भी लगाई गई और हरिजन एक्ट के नाम पर लोगों का बुरी तरह से उत्पीड़न किया गया और कुछ जगह तो ऐसे मामले आए हैं जहां पर एक ही व्यक्ति कई बार कई लोगों के खिलाफ जानबूझकर लड़ाई झगड़ा करता है और हरिजन एक्ट का मुकदमा कर पैसा कमाने का कार्य करता है और सरकार द्वारा सहायता प्राप्त राशि में पुलिस द्वारा बंदरबांट भी किया जाता है। हरिजन एक्ट के नाम पर हो रहे उत्पीड़न से काफी जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उसके ऊपर पुलिस भी हरिजन एक्ट के नाम पर लोगों का शोषण करने का कार्य कर रही है जिसकी रोकथाम करना अति आवश्यक है अतः सारे के सारे मामले को निष्पक्ष जांच की जाए तथा दोषी व्यक्तियों को ही कार्रवाई की जाए और जो लोग हरिजन एक्ट के नाम पर इसका धंधा बना रखे हैं उनके भी जांच कर उनके खिलाफ भी दण्डनात्मक कार्रवाई करते हुए राजस्व वसूली की कार्रवाई की जाए ताकि लोगों को न्याय मिल सके अगर ऐसा नहीं हुआ तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर यह प्रशासन को चेतावनी देता है की इंसाफ के लिए सारे के सारे लाक डाउन तोड़ने के लिए मजबूर होगा और लाक डाउन तोड़कर रोड पर उतर कर इसका भरपूर विरोध करेगा अगर इसकी कोई घटनाएं दुर्घटना होती है तो सारी की सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इसे क्षत्रिय महासभा का कोई लेना देना नहीं होगा।