Skip to content

हौसले से जीतेंगे महामारी से-वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र सिंह

जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार ने सीनियर नागरिकों से संवाद कर सीखने एवं उनका लाक डाउन में मनोबल बढ़ाने की नई शुरुआत की है। इसी क्रम में को वरिष्ठ नागरिक अपने घरों में लाक डाउन के कारण कैद हैं उनसे मिलकर या मोबाइल पर बात कर उनके अनुभवों से सीखने एवं उनके मनबहलाव की सुंदर कोशिश राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा की जा रही है।

आज वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ग्रामसभा बरुईन निवासी सौरभ साहित्य परिषद के संस्थापक, पेशे से शिक्षक रहे वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र सिंह से बात की। राजेन्द्र प्रसाद जी ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु किए जा रहे सरकार के अब तक के प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस अदृश्य महामारी से लड़ाई लड़ते समय हमें चेचक और पोलियो जैसी गंभीर बीमारियों से मुक्ति मिली है इसका भी ध्यान रखना होगा। संघर्ष जीवन में हमें बहुत सुंदर संदेश भी दिया करते हैं। आज मानवीय सेवा का को भाव महामारी के समय में हमें देखने को मिल रहा है दुर्लभ पूर्व में दुर्लभ था। सृजन सरोकार से जुड़े होने के कारण मैं आशावादी हूं इसलिए सबसे यह अपील करता हूं कि अपने,अपनों और समाज को बचाए रखने के लिए तथा सामाजिक समरसता को कायम रखने के लिए इस कठिन समय में धैर्य पूर्वक इससे निपटना होगा।विश्व में बीमारियां आती रहीं हैं और काफी मात्रा में जन धन की हानि होती रही है।एक समय था जब हमारा विज्ञान इतना विकसित नहीं हुआ था,दवाएं नहीं खोजी जा सकीं थीं लेकिन समय के साथ हमने चेचक और पोलियो जैसी घातक बीमारियों पर हमने विजय पाई है।यद्यपि कोरोना की स्थिति कुछ भिन्न है फिर भी मुझे पूरा विश्वास है कि जीतेगा देश और हारेगा कोरोना।हमारा फर्ज है कि हम सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंस के साथ मेंटल अटैचमेंट रखें, दो गज की दूरी आज हो गई बहुत जरूरी के सिद्धांत पर चलकर अपनी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत कर हम इससे जीतेंगे ऐसा मेरा मानना है। मैं अपनी ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना की इस मुहीम के लिए इससे जुड़े सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं कि आप लोगों ने योजना के माध्यम से एक नए समाज के निर्माण में अपने को लगाकर सकारात्मक कार्य कर रहे हैं।