गाजीपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना,उत्तर प्रदेश के राज्य संपर्क अधिकारी डा अंशुमाली शर्मा के निर्देश पर जनपद गाजीपुर के 25 गांवों को सकल मास्क आच्छादित करने के लक्ष्य की पूर्ति के क्रम में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर की एन एस एस टीम ने व्यापक स्तर पर मास्क वितरण कार्यक्रम चलाया।
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा एखलाक खान,डा सारिका सिंह एवं जनपद नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना डाॅ अमित यादव के द्वारा गोद लिए गये पिछड़े क्षेत्रों नियाजी टोला एवं सैयदवाडा,(सदर तहसील, गाजीपुर) को सकल मास्क आच्छादित किया गया। इसमें मास्क निर्माण हेतु कपड़ा राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी गण द्वारा बच्चों को उपलब्ध कराया गया और बच्चों ने बड़ी लगन से मास्क तैयार किये। मास्क तैयार करने के कार्य में एन एस एस की स्वंयसेवी शीतल खरवार, प्राची यादव, सीमा वर्मा, शीतल खरवार, सीमा कुशवाहा, सोनीकुशवाहा, गायत्री, सलमा, प्रिया यादव आदि छात्राएं सम्मिलित रहीं। प्रात: 8.00 बजे नियाजी टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय पर स्थानीय लोगों को मास्क वितरित किया गया तदुपरांत घर घर जाकर मास्क, साबुन और सैनिटरी पैड बांटे गये। इस अवसर अमीनुद्दीन जी तकनीकी रिसोर्स पर्सन-यूनिसेफ भी उपस्थित रहे, जिन्होंने श्रमिकों के संदर्भ में सरकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डा सविता भारद्वाज ने एन एस एस की पूरी टीम को उपरोक्त कार्य हेतु बधाई दी एवं उत्साहवर्धन किया। प्राचार्य महोदया ने स्वच्छ रहें, सुरक्षित रहें का संदेश दिया एवं निरंतर समाज सेवा हेतु आगे बढ़कर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के कार्मिक मनोज एवं मणिन्द्र ने समस्त कार्यक्रम में सहयोग किया।