Skip to content

प्रवासी मजदूर की सेवा में ग्राम प्रधान तत्पर

मरदह(गाजीपुर)। क्षेत्र के अंतर्गत श्री हरिश्चन्द्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय फेफरा में कोरन्टाइन हुए 25 प्रवासी मजदूर की सेवा में निरंतर ग्राम प्रधान रामनाथ राम लगे हुए हैं।

प्रतिदिन सुबह शाम मिलकर उनका हालचाल पूछते एवं उनकी जरूरत की सामग्री वितरित कर रहे हैं। प्रवासी मजदूरों को सोशल डिस्टेंशन के बारे में बता रहे तथा उनसे जोर देकर आग्रह के साथ कहां की यह 14 दिन आपकी परीक्षा की घड़ी है इन 14 दिनों तक आप अपने घर परिवार से दूरी बनाकर रखें। यह दूरी आपके और आपके परिवार के हित में रहेगी। एक तरफ जहां परिवार व ग्रामीण प्रवासियों को गलत नजरिएं से देख रहे हैं। वहीं ग्राम प्रधान रामनाथ राम रोज कोरन्टाइन सेन्टर जाकर खुद अपने हाथों से प्रवासियों को भोजन परोस कर नेक कार्य करते हुए दरियादिली दिखी दिखा रहे हैं और उनसे वादा कर रहे हैं कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है इस परीक्षा की घड़ी में हम आपके साथ हैं। किसी भी प्रकार की कोई आवश्यकता होगी तो आप हमें जरूर सूचित करिएगा हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे। इस मौके पर सहयोगी के रूप में विद्यालय के प्रबंधक सर्वजीत सिंह, प्रधानाचार्य उदय नारायण सिंह, रोजगार सेवक रमेश कुमार भी मौजूद रह रहे हैं।