जमानियां। क्षेत्र के बरूईन गांव स्थित राजकिशोर सिंह महाविद्यालय एवं संत रामनारायण राजकिशोर शंकर महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में राजकिशोर सिंह महाविद्यालय में बने कोरेनटाइन सेंटर तथा उसके आसपास के परिक्षेत्र की दुकानों घरो एवं खाली एरिया को महाविद्यालय के प्रबंधक उपेंद्र सिंह की देख रेख में सेनिटाइज किया गया।
प्रबन्धक ने बताया कि कोविड 19 की इस महामारी की स्थिति में हमें दूसरों की सहायता करते हुए उनकी सेवा करते रहने पर ही हम मानवता को बचाएं रखने की दिशा में सहकार के साथ आगे बढ सकते हैं।यदि इस कोरेेन्टाइन सेंटर फिर से लोग कोरेेन्टाइन किये जायें तो उनको वातावरण साफ शुद्ध मिले इसी उद्देश्य से महाविद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत इस पुनीत कार्य को किया है।राष्ट्रीय सेवा योजना महामारी की इस दौर में जिस लगन से कार्य किया है यह अपने आप में अद्भुत एवं अनुकरणीय है।इस कार्य में महाविद्यालय से स्वयं सेवक उपेंद्र कुमार, सुशिल कुमार‚ कवीन्द्र कुमार स्वयं सेविका अंजुम आरा सेजल सिंह आरती सिंह तथा महाविद्यालय के कर्मचारी सुगलाल विन्द नरमा यादव गुड्डू व अन्य ने सहयोग किया।