Skip to content

वीर सपूत शहीद की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

मरदह(गाजीपुर)। देश की सरहद की सुरक्षा करते वक्त प्राणों की कुर्बानी देने वाले जनपद के वीर सपूत शहीद गोपाल यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव फत्तेपुर में मंगलवार की देर शाम एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस मौके पर बिरनो ब्लॉक प्रमुख प्रवीण यादव,मरदह ब्लाक प्रमुख पति डां नितेश कुशवाहा आदि ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए गोपाल यादव की शहादत को नमन किया। बिरनो ब्लॉक प्रमुख प्रवीण यादव ने कहा कि जिले की धरती ने अनेक वीरों को जन्म दिया है,जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए प्राणों की बाज़ी तक लगा दी। ऐसे ही वीरों में शामिल शहीद गोपाल यादव जनपद के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।मालूम हो कि 1 साल पूर्व बीएसएफ जवान गोपाल यादव बांग्लादेश की सीमा पर मुर्शिदाबाद में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर भारी संख्या में लोगों ने शहीद के गांव पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीद के परिजनों की ओर से तमाम असहायों के बीच खाद्यान्न वितरण भी किया गया। इस मौके पर शहीद की पत्नी सुनीता देवी, माता सावित्री देवी, पुत्री प्रियांजलि व काव्यांजलि रामबदन यादव, मुलायम यादव, शिवपरसन यादव, रामलाल प्रजापति, वीरेंद्र यादव, विनोद यादव, मनोज यादव, लालू यादव, छोटेलाल यादव, जयप्रकाश यादव, सुरेंद्र यादव, मुन्ना यादव, मुलायम यादव मटरू पहलवान, प्रमोद यादव, बलवंत यादव जिला केसरी, शैलेश यादव अनुराग, नकुल यादव आदि ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।