Skip to content

1130 प्रवासी मजदूरो का हुआ थर्मल स्कैनिंग

ज़मानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित महिला महाविद्यालय में प्रवासी मजदूरों को रोकने के लिये बनायी गयी क्वारनटाईन सेंटर मंगलवार एवं बुधवार को 52 बसों से करीब 1130 प्रवासियों मजदूर पहुंचे। जहॉ इन मजदूरों का थर्मल स्कैनिक कर घरों में कोरानटाइन रहने के लिए छोड़ दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह से स्वास्थ्य कर्मी‚ पुलिस कर्मियों के साथ तहसील प्रशासन क्वाेरनटाईन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों को कतार में खड़ा करा थर्मल स्कैनिंग किया गया। हॉलाकि कोई संदिग्ध नहीं मिला। जिसके बाद उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह एवं तहसीलदार आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से इन मजदूरों को खाद्यान्न वितरण कर सभी को 14 दिनों के लिये घरों में रहने का निर्देश दिया और कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग एक मात्र उपाय है। सभी लोग सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करें। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटरों में भर्ती मजदूरों का चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण जाँच करायी जा रही है। अगर किसी मजदूर में खांसी बुखार होने की शिकायत मिलता है। तो उस व्यक्ति को फौरन इलाज के वाराणसी भेजा जा रहा है।