जमानियां। जनपद में पत्रकार बंधुओं को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित करने के जनपद नोडल अधिकारी एनएसएस डॉ.अमित यादव के फैसले के अनुक्रम में हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों की ओर से मास्क,साबुन, सैनिटाइजर प्रदान किया गया।
प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि फ्रंट वारियर्स के रूप पत्रकार मित्रों के सम्मान के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं तथा इस कार्य में लगे लोगों की सराहना एवं महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयों में कार्यरत लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।
डॉ.कुमार ने कहा कि लगभग फरवरी के अंतिम सप्ताह से निरन्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा सामाजिक एवं मानवीय गतिविधियों का संचालन बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ किया जा रहा है इससे महाविद्यालय का मान बढ़ा है और जरूरतमंदों की मदद होने से उनके चेहरे पर खुशी आई है।इस कार्य में हमारे महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ.अरुण कुमार एवं डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र, मनोज कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद ने अभूतपूर्व सामाजिक योगदान किया है।
आज जनपद नोडल अधिकारी के आह्वान पर कोरोना वारियर्स के रूप में जमानियां तहसील के पत्रकार मित्रों को सम्मानित करने के फैसले के लिए मैं एनएसएस परिवार को साधुवाद देता हूं तथा पत्रकार मित्रों के हौसले को नमन करता हूं जो संकट की इस घड़ी में तमाम कठिनाइयों के बावजूद समाचार संकलन एवं उसके प्रसारण में अपने को लगाए हुए हैं।मेरे महाविद्यालय में काम के रहे दिहाड़ी मजदूरों को भी सोशल डिस्टेंस के पालन के साथ काम करने की जागरुकता के साथ एनएसएस के सौजन्य से मेरे हाथों मास्क दिलाया गया जो मुझे बहुत अच्छा लगा। यह इसलिए भी कि सबकी चिंता एनएसएस का शगल बन चुका है जो सामाजिक जिम्मेदारी के बखूबी निर्वहन का प्रमाण भी है।
आज मास्क, साबुन, सैनिटाइजर वितरण कार्यक्रम में महाविद्यालय के लेखाकार सत्य प्रकाश सिंह, राकेश चौबे, इंद्रभान सिंह, राजेश कुमार, रवि उद्यान, कमलेश प्रसाद आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम के संयोजन में पूर्व स्वयसेवकों सुनील कुमार चौरसिया व पवन कुमार चौरसिया की भूमिका सराहनीय रही।
इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा वैश्विक महामारी में पूर मनोयोग से कार्य करते हुए अपनी सशक्त लेखनी से समाज के प्रत्येक वर्गो को जागरुक करने वाले जनपद के पत्रकार बंधुओं को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
सम्मान के क्रम में गुरुवार को बापू महाविद्यालय सादात की राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाई द्वारा स्थानीय पत्रकार हिन्दी दैनिक के कमल किशोर को मास्क एवं सैनिटाइजर देकर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के लिपिक विकास भारद्वाज ने सम्मानित किया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद कुमार सिंह एवं प्राचार्य डॉ त्रिवेणी सिंह इस कार्यक्रम के प्रेरणाश्रोत रहे। जिला नोडल अधिकारी डॉ अमित यादव को धन्यवाद देते प्राचार्य ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से कोरोना वारियर्स का उत्साह बढ़ेगा।